भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लोहे का स्ट्रक्चर
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी(जमुई)। चकाई प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत चोरकटा गांव स्थित वार्ड नं. 05 में ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए बनाई जा रही नल-जल योजना की पानी टंकी शुभारंभ से पहले ही धराशायी हो गई। शनिवार की सुबह जैसे ही नवनिर्मित टंकी में पानी भरा जा रहा था, टंकी आधी भरते ही लोहे का पूरा स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर पड़ा।
इस घटना ने न केवल ग्रामीणों की उम्मीदों को तोड़ दिया, बल्कि नल-जल योजना में हो रहे घटिया निर्माण कार्य और संवेदक-अधिकारियों के गठजोड़ की भी पोल खोल दी। ग्रामीणों की वह आशंका भी सही साबित हुई, जिसे लेकर उन्होंने लगभग एक माह पूर्व प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों तक शिकायत दर्ज कराई थी।
लंबे समय से पेयजल संकट
ग्रामीणों ने बताया कि चोरकटा गांव लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहा है। पिछले पांच महीनों से संवेदक द्वारा नल-जल योजना के तहत बोरिंग, स्ट्रक्चर और पानी टंकी निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। शनिवार की सुबह जब पहली बार टंकी में पानी भरा जा रहा था, तभी पूरी संरचना ध्वस्त हो गई।
घटना में पास लगी आलू की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, गनीमत रही कि उस समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
दो पानी टंकियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मुखिया पंकज साह, वार्ड सदस्य विजय पासवान, विवेक रजक, अजय कुमार और सुनील पासवान ने बताया कि इस घटना में पांच हजार लीटर क्षमता की दो पानी टंकियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि लोहे का पूरा स्ट्रक्चर तहस-नहस हो गया। एंगल टूटकर बिखर गए।
उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में ही स्ट्रक्चर निर्माण में गड़बड़ी को लेकर बीडीओ, विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारी तक शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते शिकायतों पर कार्रवाई होती तो यह हादसा टल सकता था।
अब पानी आपूर्ति शुरू होने से पहले ही पूरी योजना धराशायी हो गई और लोगों को नल से जल मिलने की संभावना फिलहाल खत्म हो गई है। इस घटना के बाद प्रखंड के अन्य पंचायतों में चल रही नल-जल योजनाओं की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
मामले की जानकारी मिली है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - प्रिंस कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, जमुई |
|