कटड़ा–श्रीनगर रूट पर स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव।
जागरण संवाददाता, जम्मू। बर्फबारी व बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में सड़क और हवाई सेवाएं प्रभावित होने से कटड़ा–श्रीनगर रेल सेक्शन पर यात्रियों का भारी दबाव बना हुआ है।
रेलवे प्रशासन ने 27 और 28 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा –संगलदान/श्रीनगर के बीच एक आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित स्पेशल ट्रेन उन तिथियों पर न चलने वाली वंदे भारत के पथ पर संचालित की जाएगी। ट्रेन का बनिहाल में ठहराव प्रस्ताव में शामिल होगा।
प्रस्ताव के तहत ट्रेन की संरचना में पावर कार, एलडब्ल्यूआरआरएम, चार कोच 3 एसी तथा चार कोच 3 एसी इकोनामी शामिल किए हैं। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल से सुरक्षा क्लीयरेंस भी मांगी है।
सूत्रों का कहना है कि मौसम की स्थिति और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह एक अस्थायी और आपात व्यवस्था के तौर पर प्रस्तावित किया है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद ही ट्रेन के संचालन और समय-सारिणी को अंतिम रूप दिया जाएगा। |
|