गुरुरद्वारा रोड पर खड़ी रेहड़ी से सड़क पर लगे जाम में फंसी ई-रिक्शा और अन्य वाहन। जागरण
जागरण संवाददाता, सोनीपत। नगर निगम की महत्वकांक्षी योजना रेहड़ी शिफ्टिंग का काम साढ़े तीन साल से अधर में लटका है। स्ट्रीट वेडिंग जोन बनाकर शहर में रेहड़ी-फडी लगाकर जीवनयापन करने वालों को इसमें जगह दी जानी थी। योजना पर निगम ने काम भी शुरू किया था।
वर्ष 2022 में जुलाई में चार जगह भी चिह्नित की गई थी, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पा रहा। जिसके चलते शहर में अतिक्रमण और जाम की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
दरअसल, नगर निगम शहर में चार जगह वेडिंग जोन बनाने जा रहा है। इसके लिए शहर के मुरथल रोड, महलाना रोड, गेटवे स्कूूल और नागरिक अस्पताल के पास जगह चिह्नित की गई है। स्ट्रीट जोन बनने से शहर की सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण भी खत्म होगा।
यह भी पढ़ें- WhatsApp लिंक से सावधान! सोनीपत में डेढ़ करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
जगह के साथ ही नगर निगम नगर निगम रेहड़ी-फड़ी वालो को पहचान-पत्र भी देगा। साथ ही केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व-निधि) योजना के तहत वेंडर्स को 10 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
इसके अलावा इस स्कीम में नियमित ऋण वापस करने पर सात प्रतिशत की दर से ब्याज में सब्सिडी भी दी जा रही है।
सर्वे भी हो चुका, फिर भी योजना अटकी
योजना के तहत नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने पर काम कर रहा है। स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या जाने के लिए नगर निगम ने सर्वे करवाया था। इसके बाद 7175 हजार से ज्यादा वेंटरों को शहरी स्थानीय निकाय विभाग लोन भी दिलवा चुका है, लेकिन जगह चिह्नित करने के बावजूद जोन बनाने के काम को आगे नहीं बढ़ पाया है।
जिसकी वह से शहर में बेतरतीब स्ट्रीट वेंडर से सड़कों पर जाम लगता है, वहीं दुकानदार भी अधिकतर जगह दुकानों के आगे रेहड़ियां लगवाकर किराया वसूलते हैं।
यह भी पढ़ें- रेलवे में ग्रीन रिवोल्यूशन! इतिहास रचने को तैयार देश की पहली Hydrogen Train, क्या गणतंत्र दिवस पर होगा ट्रायल?
स्ट्रीट वेंडिंग जोन के लिए जगह चिह्नित की जा चुकी है। उस पर आगामी प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। स्ट्रीट वेंडिंग जोन में उन्हीं को लाभी मिलेगा जिनका रजिस्ट्रेशन होगा।बिना प्रमाण-पत्र के रेहड़ी नहीं लगने दी जाएगी। साथ ही इधर-उधर रेहड़ी खड़ी करने वालों पर कार्रवाई भी होगी। -
राकेश कादियान, सिटी प्रोजेक्ट आफिसर, शहरी स्थानीय निकाय |