लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संवाददाताओं के साथ आत्मीय मुलाकात करते हुए अपने आवास पर तहरी और खिचड़ी का आयोजन किया। इस मौके पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समाचार एजेंसियों से जुड़े पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था।
वरिष्ठ पत्रकार और आउटलुक पत्रिका के राज्य ब्यूरो प्रमुख भारत सिंह ने भड़ास4मीडिया से बातचीत में बताया कि कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि सरकार और मीडिया के बीच संवाद को भी मजबूत करती है।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का सहज और अनौपचारिक अंदाज़ भी देखने को मिला। वे फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाते नजर आए। उन्होंने एक छायाकार से कैमरा लेकर खुद फोटो खींची, जिसे देखकर वहां मौजूद पत्रकारों के बीच हल्का-फुल्का माहौल बन गया।


पत्रकारों ने उप मुख्यमंत्री की इस मेहमाननवाज़ी के लिए आभार जताया और इसे सकारात्मक संवाद की दिशा में एक अच्छा कदम बताया।

|