search
 Forgot password?
 Register now
search

पेंगुइन के डेथ मार्च पर मीम की बौछार, वायरल वीडियो पर ट्रंप ने भी शेयर की फोटो

Chikheang 4 hour(s) ago views 349
  

पेंगुइन का वायरल वीडियो। फोटो - X



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक पेंगुइन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक अकेला एडेलि पेंगुइन सभी अपनों को खोकर अंटार्कटिक की बर्फ में अकेला भागता दिखाई दे रहा है।

पेंगुइन के रास्त में दूर-दूर तक बर्फ ही बर्फ दिख रही है और उसके आसपास कोई नहीं है। सोशल मीडिया पर इसे \“निहिलिस्ट पेंगुइन\“ का डेथ मार्च कहा जा रहा है।
\“निहिलिस्ट पेंगुइन\“ का डेथ मार्च

आमतौर पर पेंगुइन अपने झुंड से कभी अलग नहीं होती हैं। वो पूरे समूह में ही पलायन करती हैं। मगर, पहली बार किसी पेंगुइन को अकेला देखा गया है। इस वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है। लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देखते हुए अपने विचार साझा कर रहे हैं।
कैसे सामने आया ये वीडियो?

पेंगुइन का ये वीडियो वर्नर हर्जोग की 2007 की डॉक्यूमेंट्री \“एनकाउंटर्स एट द एंड ऑफ द वर्ल्ड\“ का है। इसपर कई मीम भी बन रहे हैं। मीम बनाने वालों की लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल हो चुका है।


if this penguin doesn\“t penetrate your psyche so deeply that you are compelled to finally drop everything & chase your dreams.

then you\“re doomed forever bro. pic.twitter.com/RoErFNmyGT— oscay (@oscaytrades) January 23, 2026

पेंगुइन के साथ ट्रंप की फोटो

बीते दिन व्हाइट हाउस ने ट्रंप की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो पेंगुइन का हाथ पकड़कर ग्रीनलैंड की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पेंगुइन के हाथ में अमेरिका का झंडा है।


Embrace the penguin. pic.twitter.com/kKlzwd3Rx7— The White House (@WhiteHouse) January 23, 2026

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

वैज्ञानिकों का कहना है कि वीडियो में दिखाया गया पेंगुइन का बर्ताव वास्तविकता से बिल्कुल अलग है। पेंगुइन हमेशा अपने समूह के साथ रहती हैं। पेंगुइन सिर्फ कुछ ही परिस्थितियों में अपने समूह को छोड़ती है।

  • युवा और अनुभव कम होने पर दिशाभ्रम होने की स्थिति में पेंगुइन झुंड से अलग हो जाती है।
  • कई बार बीमारी या चोट लगने के कारण पेंगुइन अपने समूह के साथ पलायन करने में असमर्थ हो जाती है।
  • प्रजनन काल खत्म होने के बाद कभी-कभी पेंगुइन किसी नई खोज की तलाश में झुंड से बिछड़ जाती हैं।


यह भी पढ़ें- पेंगुइन के साथ ग्रीनलैंड चले ट्रंप! अमेरिकी राष्ट्रपति ने फॉलो किया सोशल मीडिया का नया ट्रेंड
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157402

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com