
उत्तराखंड में मीडिया जगत के लिए 14 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। देश के सबसे बड़े मीडिया समूह दैनिक भास्कर के उत्तराखंड संस्करण और न्यूज़ ऐप का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर-कमलों से देहरादून में होगा। यह समारोह शाम 6 बजे होटल हयात रीजेंसी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री श्री रविशंकर और स्वामी चिदानंद सरस्वती भी उपस्थित रहेंगे। दैनिक भास्कर समूह इस लॉन्चिंग के साथ उत्तराखंड में अपनी नई शुरुआत करने जा रहा है।
खैर ठीक ही है, पुष्कर धामी की छत्रछाया में टीवी के बाद प्रिंट मीडिया भी दमभर विज्ञापन पीट रहा है। भास्कर वाले भी पीटे ही होंगे। अब तो छतरी पर पहुंच गया है भास्कर। और पीटेगा।
इस सिलसिले में भास्कर की पत्रकार शालु अग्रवाल जी लिखती हैं-
|