हाईवे पर लगी रहे वाहनों की कतार, गलत दिशा में पार्क वाहन बने जाम का कारण. Jagran
संवाद सूत्र, गरमपानी । अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची और आसपास के क्षेत्रों में जाम से यात्रियों और पर्यटकों को परेशानियों से जूझना पड़ा। जाम से दिनभर वाहन रेंगते रहे। हाईवे किनारे गलत दिशा में पार्क किए गए वाहन जाम का कारण बने रहे। लोगों ने गलत ढंग से वाहन पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
वीकेंड पर वाहनों का दबाव बढ़ने से ही जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। कैंची क्षेत्र में हाईवे किनारे गलत ढंग से पार्क किए गए वाहनों से जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है। शनिवार को कैंची से अल्मोड़ा की ओर जाम की स्थिति बनी रही। हाईवे किनारे बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए वाहनों से पहाड़ की ओर से हल्द्वानी की ओर जा रहे वाहन एक एक कर फंसते चले गए। देखते ही देखते वाहनों की कतार लगती चली गई।
घंटों तक वाहन हाईवे पर रेंगते रहे। आवाजाही करने वाले यात्रियों व पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोज आवाजाही करने वाले वाहन चालकों ने आरोप लगाया की कई बार गलत दिशा में वाहन पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई जा चुकी है पर सुधारा नहीं हुआ। अनदेखी का खामियाजा आवाजाही करने वालों को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में वीकेंड पर पर्यटकों का दबाव, रामनगर में कई जगह लगा जाम; होटल-रिसॉर्ट्स फुल
यह भी पढ़ें- बर्फ के नजारे देखने नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, होटल और गेस्ट हाउस पूरी तरह पैक |
|