LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 459
अंकुर विहार थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित। सौ. पुलिस
संवाद सहयोगी, लोनी। पवित्र कुंड में कुल्ला करते हुए अंकुर विहार थाना क्षेत्र निवासी युवक का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो 13 सेकंड का है, जो अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के पवित्र कुंड का बताया जा रहा है। सिख समुदाय द्वारा आपत्ति जताए जाने पर पुलिस ने जांच कर शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपित अंकुर विहार थाना क्षेत्र के नसबंदी कॉलोनी का रहने वाला सुभान है। वह अपने भाई के मेडिकल स्टोर पर काम करता है। 15 जनवरी को वह अमृतसर घूमने गया था। इस दौरान उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
वीडियो में युवक कुंड में कुल्ला करता दिखाई दे रहा था। इसके बाद सिख समुदाय के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। साथ ही जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।
एसीपी ने बताया आरोपित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर एसीपी कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है। युवक के खिलाफ फिलहाल कोई प्राथमिकी कहीं दर्ज नहीं है।
यह भी पढ़ें- श्री हरिमंदिर साहिब सरोवर में कुल्ला करने का मामला; एसजीपीसी की शिकायत पर FIR दर्ज |
|