जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हजारों वाहन फंसे हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थम गया, लेकिन दूसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। 270 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
रामबन जिला में ही 900 से अधिक और उधमपुर जिला में ढाई हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। इनमें स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों के भी वाहन हैं। आवश्यक वस्तुओं से लदे ट्रकों सहित दो हजार से अधिक अन्य वाहन भी आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड़ भी बंद है। इससे कश्मीर का सड़क संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कटा हुआ है। ऐसे मौसम में भी रेल सेवा वरदान बनी हुई है, जिससे श्रीनगर के लिए आवाजाही जारी रही। श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानें भी सुचारु हो गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम से मंगलवार तक फिर से बारिश-बर्फबारी की संभावना है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर फंसे सैकड़ों यात्रियों को सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और उन्हें भोजन और आश्रय प्रदान किया गया।
रामबन जिला में रामसू व बनिहाल के बीच बर्फ जमा होने से काफी फिसलन बनी हुई है। सड़क पर यूरिया व नमक फेंककर रास्ता साफ किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग (बनिहाल) के यातायात उप पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह ने कहा कि बर्फ हटाने का अभियान अंतिम चरण में है और दोनों ओर फंसे वाहनों को प्राथमिकता पर छोड़ा जाएगा।पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से बंद हुए लिंक मार्ग भी खोलने का काम जारी है। |
|