गामड़ी एक्टेंशन में शुक्रवार रात तेज बारिश के बाद पार्किंग की लगभग 50 फीट लंबी दीवार अचानक ढह गई।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्टेंशन में शुक्रवार रात तेज बारिश के बाद पार्किंग की लगभग 50 फीट लंबी दीवार अचानक ढह गई। मलबा गिरने से गली में खड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसा गामड़ी एक्सटेंशन के सी-ब्लॉक, गली नंबर सात में हुआ। गनीमत रही कि घटना के वक्त गली में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। मलबे में दबी कारें और दोपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। सूचना मिलते ही थाना उस्मानपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया और दबे हुए वाहनों को बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से यहां अवैध रूप से पार्किंग संचालित की जा रही थी और दीवार की हालत बेहद जर्जर थी। कई बार पार्किंग संचालकों से दीवार की मरम्मत कराने की मांग की गई, लेकिन शिकायतों को अनदेखा किया जाता रहा। लोगों का कहना है कि यदि यह दीवार दिन में गिरती, बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दक्षिणी दिल्ली में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ आज, CM रेखा गुप्ता करेंगी शिलान्यास |
|