कनाडा जैसे विकसित देश से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स टोरंटो के एक पब्लिक फाउंटेन के नीचे कपड़े धोता नजर आ रहा है.

वीडियो किसने शेयर किया?
भारतीय मूल के कंटेंट क्रिएटर नितीश अद्वितीय ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो में वह हिंदी में कहते हैं–देखो, ये फव्वारे के नीचे कपड़े धो रहा है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा देखूंगा. यह बेघर है... यही है टोरंटो में बेघरों की हालत. यह क्लिप अब तक 1.8 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुकी है और लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
सोशल मीडिया पर बहस
वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि आखिर वेस्टर्न सिविक सेंस अब कहाँ गया? एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर तो वेस्ट का सिविक सेंस दिखाते हैं, हकीकत में ये हाल है.वहीं किसी ने कहा कि कनाडा में रहकर भी लोग पब्लिक जगहों को गंदा कर रहे हैं.
हालांकि कुछ लोगों ने वीडियो बनाने वाले को भी घेरा और कहा कि बेघर इंसान की मजबूरी को दिखाना सही नहीं है.एक यूजर ने लिखा कि पहले कनाडा आकर बसते हो, फिर यहाँ की बुराइयां दिखाते हो.
कनाडा में बढ़ती बेघरों की तादाद
|