Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बीच शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। शनिवार शाम से ही घाटी के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बांदीपोरा जिला के कुछ इलाकों में आए बर्फीले तूफान से करीब 100 घरों और अन्य इमारतों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा असर गुरेज और तुलैल इलाकों में देखा गया। सरकारी जानकारी के अनुसार, यह बर्फीला तूफान शुक्रवार शाम को शुरू हुआ और शनिवार सुबह तक चलता रहा।
बांदीपोरा में आया बर्फीला तूफान
तेज हवाओं और भारी बर्फबारी के कारण जिले के ऊपरी इलाकों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तुलैल क्षेत्र के कई गांवों में नुकसान हुआ है, जिनमें अब्दुल्लन गांव सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, बर्फ और तेज हवाओं से घरों की छतों और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। बांदीपोरा की डिप्टी कमिश्नर इंदु कंवल चिब ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने या किसी बड़ी इमारत के गिरने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन अभी जारी है और सर्वे पूरा होने तक प्रभावित इमारतों की संख्या बढ़ भी सकती है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/uddhav-thackeray-party-corporators-go-missing-in-kalyan-after-civic-body-polls-complaint-filed-article-2349821.html]Maharashtra: उद्धव ठाकरे के 2 पार्षद ‘लापता’, शिवसेना ने की शिकायत, घरवालों को भी नहीं मालूम अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 11:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/miscreants-hurl-bombs-at-police-van-on-trichy-chennai-highway-eps-and-bjp-slam-dmk-government-article-2349799.html]तमिलनाडु : हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए पुलिस वैन पर बम से हमला, गरमाई राज्य राजनीति अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 8:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/isro-is-preparing-to-build-its-own-space-station-in-space-which-will-be-ready-in-10-years-article-2349785.html]अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में ISRO, 10 साल में बनकर होगा तैयार अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 7:41 PM
100 से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल करीब 100 इमारतों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं। पूरी जांच के बाद ही सही आंकड़े सामने आएंगे। अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। इस बीच, जम्मू और कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। भारी बर्फबारी के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा भी रोक दी गई है। इसके अलावा कश्मीर में 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
अधिकारियों के अनुसार, गुलमर्ग में दो फीट से ज्यादा बर्फ गिरी है। वहीं सोनमर्ग में छह इंच से अधिक और दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में करीब तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा बडगाम, बारामूला, कुपवाड़ा, शोपियां, पुलवामा और बांदीपोरा के कई इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है। जबकि अनंतनाग और कुलगाम जिलों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई। |
|