तीन अन्य आरोपित नाबालिग हैं, जिनमें दो की उम्र 16 वर्ष और एक की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। प्रीत विहार इलाके में 22 जनवरी को लूट के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों समेत चार आरोपितों को पकड़ लिया है। बालिग आरोपित की पहचान मंडावली निवासी 22 वर्षीय अमन उर्फ राजू के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य आरोपित नाबालिग हैं, जिनमें दो की उम्र 16 वर्ष और एक की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है।
पेट, चेहरे, गर्दन और सिर पर गंभीर चोटों के निशान
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 22 जनवरी को प्रीत विहार थाना पुलिस को पीपीजी रोड स्थित रेलवे अंडरपास के पास लगभग 25 वर्षीय युवक का शव मिला था। प्राथमिक जांच में मृतक के पेट, चेहरे, गर्दन और सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले थे, जबकि चाकू से वार किए जाने की पुष्टि हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
निशानदेही पर खून से सनी शर्ट बरामद
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिखाई दिए, जिसके बाद मुख्य आरोपित अमन उर्फ राजू को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर खून से सनी शर्ट बरामद की गई। इसके बाद तीन नाबालिग आरोपितों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में मृतक की पहचान 25 वर्षीय देवा के रूप में हुई, जो मंडावली में नजीर होटल के पास रेलवे अंडरब्रिज के पास रहता था।
पुलिस के अनुसार आरोपित और मृतक चोरी व झपटमारी जैसी वारदातों में शामिल थे। शराब के नशे में लूट की रकम और सामान के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में आरोपितों ने पत्थर, चाकू और मुक्कों से हमला कर युवक की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में शराब दुकानों के पास अव्यवस्था से लोग परेशान, आबकारी विभाग ने लिखी चिट्ठी; निगरानी भी बढ़ाई |