संवाद सूत्र, कांधला। ब्लाक क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर पिछले काफी समय से जलभराव ने प्रशासनिक लापरवाही की तस्वीर एक बार फिर शनिवार को उजागर कर दी। जलभराव के कारण एक महिला के जनाजे को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर कब्रिस्तान तक ले जाया गया। इस दौरान जनाजे में चल रहे लोग बाइकों और ट्रैक्टर-ट्राली से कब्रिस्तान तक पहुंचे। स्वजन और अन्य ने कहा कि जलभराव को लेकर धरना तक दिया जा चुका है, लेकिन कुछ नहीं हुआ है।
ब्लाक क्षेत्र के गांव कांधला देहात के सलेमपुर रोड पर पानी की निकासी न होने के कारण पानी सड़क पर भरा हुआ है। इसको लेकर लोग काफी समय से परेशान हो रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
सड़क पर भरा पानी
शनिवार को सलेमपुर मार्ग निवासी 60 वर्षीय महिला मुनिजा पत्नी रफीक का निधन हो गया। सूचना मिलते ही रिश्तेदारों व मुहल्ले के लोग उनके आवास पर एकत्र हो गए। दोपहर में स्वजन जनाजे को लेकर कब्रिस्तान के लिए चले तो सड़क पर भारी जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। ऐसे में सड़क पर पानी भरा होने के चलते जनाजा कब्रिस्तान तक नहीं ले जाया जा सका।
यह भी पढ़ें- एक ही मकान में 42 हिंदू-मुस्लिम, 48 ठाकुर-ब्राह्मण और रूहेला वोटर रहते हैं साथ; SIR की ये गड़बड़ी देख चकरा जाएगा दिमाग
इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली मंगाई और शव को उस पर रखकर पानी से होते हुए कब्रिस्तान ले जाया गया। इसके बाद शव को सिपुर्द-ए-खाक किया गया। मुहल्ले के हाशिम, इकराम, मेहताब, वाजिद, शाहरुख और आजम सहित अन्य लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। यहां तक कि ब्लाक परिसर में धरना भी दिया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
जलभराव के कारण रोजाना आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सलेमपुर रोड पर रहने वाले लोगों के मकानों में भी सीलन आ गई है। प्रशासन की उदासीनता से लोगों में गहरा आक्रोश है। बीडीओ गोपाल यादव का कहना है कि जल भराव की समस्या उनके संज्ञान में नहीं हुई है। उनकी अभी तैनाती हुई है। सोमवार को जानकारी कर समस्या का निस्तारण कराया जाएग। |
|