जागरण संवाददाता, मेरठ। गणतंत्र दिवस पर जनपद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। 500 पुलिसकर्मियों को परेड के समय ड्यूटी पर लगा दिया है। स्कूल के कार्यक्रमों में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मौजूद रहेगा। साथ ही माल, होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर डाग स्क्वायड और एनआइयू की टीम चेकिंग करेगी। बम निरोधक दस्ता भी संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग करेगा। शहर के पांच स्थानों से ड्रोन उड़ाकर निगरानी की जाएगी। एसएसपी ने खुद एक्सप्रेसवे पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग भी कराई है। उसके बाद जनपद से जुड़े हुए चारों टोल प्लाजा पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर शहर को 14 जोन और 31 सेक्टरों में बांट दिया है। 500 पुलिसकर्मियों की बाजार और अन्य प्वाइंटों पर ड्यूटी लगा दी गई है, जो शहर में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। सर्किल के सीओ और थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे।
हापुड़ अड्डा, बिजली बंबा, बेगमपुल, घंटाघर और छावनी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर निगरानी की जाएगी। होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग के निर्देश भी दिए है। एक कपंनी आरएएफ आैर एक कंपनी पीएसी को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है। जनपद के काशी, सिवाया, भूनी और भैंसा टोल पर वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए गए है। साथ ही सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को भी बाजार में लगाया गया है, जो गलत तरीके की गतिविधियों पर नजर रखेगी। एसएसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमो पर भी नजर रखी जाएगी।
देशभक्ति की आड में बाइक स्टंट करने वालों पर होगा मुकदमा
देशभक्ति की आड में बाइक स्टंट करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उसके लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र में बाइक स्टंट काे रोका जाएगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
साथ ही इंटरनेट मीडिया पर माहौल बिगाडने वाली पोस्ट अपलोड करने वालों पर भी मुकदमा होगा। साइबर और सर्विलांस की पांच टीमें बनाकर इंटरनेट मीडिया पर निगरानी करेगी। गलत तरीके से वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट करने वालों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। |
|