पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक छात्रा ने फोन कर मांगी मदद, बोली- असुरक्षित हूं
डिजिटल डेस्क, पूर्णिया। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में रह रही छात्राओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे-दूसरे जिलों से लड़कियां वहां कोचिंग के लिए जाती हैं, जो विभिन्न छात्रावासों व लाज में रहकर पढ़ाई करती हैं। परंतु उन निजी छात्रावासों में उन्हें ना तो उचित सुविधाएं मिलती है और न ही सुरक्षा। लड़की का शोषण भी किया जाता है। हालांकि, सभी छात्रावास में ऐसा नहीं होता, लेकिन अधिकतर जगह लड़कियों के साथ कई परेशानियां आने की शिकायतें मिलती रहती हैं।
पूर्णिया सांसद ने टॉल फ्री नंबर जारी किया है
हाल ही में पटना के एक छात्रावास में नीट की तैयारी कर रही एक छात्र की दरिंदों द्वारा हवस का शिकार बनाए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। उसकी जांच अभी मंथर गति से चल रही है। इस प्रकार की घटना को देखते हुए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर पीड़ित छात्राओं से अपनी शिकायत करने की अपील की है।
छात्रा ने किया फोन
ऐसा ही एक मामला बक्सर की एक लड़की की का सामने आया है, जिस पर सांसद पप्पू यादव ने तुरंत संज्ञान लिया और हास्टल प्रबंधक को फोन कर इस प्रकार की हरकत को रोकने को कहा। बातचीत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटना के मुसल्लहपुरहाट में एक निजी लाज में रहने वाली एक छात्रा ने उन्हें फोन पर अपना दर्द सुनाया।
हास्टल प्रबंधक पर बदतमीजी का आरोप
बताया कि वह जिस छात्रावास में रह रही थीं, वहां के आनर ने उनके साथ बदतमीजी की थी। इसके बाद छात्रा ने डायल 112 पुलिस को बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा मकान मालिक को फटकार लगाकर चेतावनी दी। छात्रा ने लॉज के मालिक पर अन्य कई गंभीर व चारित्रिक आरोप लगाए हैं।
हास्टल से निकल गई छात्रा, फिर में कर रहा परेशान
बताया कि इस घटना के बाद वह लाज छोड़कर दूसरे जगह रहने चली गई है। बावजूद वह मकान मालिक दूसरी लड़कियों से उन्हें फोन करा कर धमकी दिला रहे हैं। छात्रा ने कहा कि मेरे फोन को ट्रैक किया जा रहा है। फोन पर शिकायत सुनने के बाद सांसद ने उन्हें लाइन पर ही रहने को कहा तथा दूसरे नंबर से उक्त हास्टल प्रबंधक को फोन लगाया। उन्हें चेतावनी दी कि वह कृपया उसे लड़की को तंग ना करें।
सांसद ने कहा- अब छात्रा को परेशान ना करें
हास्टल प्रबंधक ने सांसद पप्पू यादव को समझने का प्रयास किया, लेकिन सांसद ने उन्हें स्पष्ट कर दिया कि दोबारा उनके सामने ऐसी शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिस पर मकान मालिक ने हामी भर दी। पीड़ित लड़की ने सांसद को इसके लिए धन्यवाद किया है। पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अभी तेजी से वायरल हो रहा है। सांंसद ने छात्रा से कहा कि अगर आगे भी परेशान करे तो तुुुुरंत बताना। |