जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के पावन सरोवर में कुल्ला करने के मामले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर पुलिस को लिखित शिकायत सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसजीपीसी ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए इसे बेहद गंभीर करार दिया है।
आरोपी पर एफआईआर दर्ज
एसजीपीसी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर थाना ई डिवीजन पुलिस ने आरोपी सुभान रंगरेज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 298 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
एसजीपीसी के लीगल एडवाइजर अमनबीर सिंह सियाली ने बताया कि कमेटी ने अपने स्तर पर पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की है। जांच के दौरान सामने आया है कि संबंधित मुस्लिम युवक 13 जनवरी को अपने चार दोस्तों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचा था और करीब बीस मिनट तक परिसर के भीतर मौजूद रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक बेअदबी की नीयत से ही वहां आया था।
अमनबीर सिंह सियाली ने बताया कि जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि युवक ने श्री हरिमंदिर साहिब में प्रवेश के दौरान माथा टेकने की मर्यादा का पालन नहीं किया। इस व्यवहार से उसके इरादों पर और अधिक संदेह गहरा गया। एसजीपीसी का कहना है कि यह कृत्य केवल मर्यादा उल्लंघन नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डालने वाला युवक मांग चुका माफी।
यह भी पढ़ें- श्री मुक्तसर साहिब में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, सीएनजी कार में लगी आग, चालक बाल बाल बचा
एसजीपीसी ने दी लिखित शिकायत
इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए एसजीपीसी ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंप दी है और मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसजीपीसी अधिकारियों से लिखित शिकायत प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि फिलहाल पुलिस की ओर से मीडिया को कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- पंजाब के मानसा में पूर्व महिला सरपंच चरणजीत कौर की गोली मारकर हत्या, पति बाइक से छोड़ लौटा था
युवक घटना के बाद मांग चुका माफी
दूसरी ओर, आरोपी युवक ने घटना वाले दिन ही एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। वीडियो में युवक ने कहा कि अगर उसकी किसी हरकत या वीडियो से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह इसके लिए खेद प्रकट करता है। युवक का दावा है कि उसका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था और उसे धार्मिक मर्यादाओं की पूरी जानकारी नहीं थी।
युवक की ओर से दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वह सिख समुदाय से बार-बार माफी मांगता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने कबाड़ियों को दी सख्त चेतावनी, चोरी का माल खरीदा तो होगी कड़ी कार्रवाई |