साइबर ठगों ने एक कारोबारी से चार करोड़ रुपये हड़प लिए। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश पर दोगुने मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक कारोबारी से चार करोड़ रुपये हड़प लिए। ठगों ने कारोबारी को कम समय में दोगुने मुनाफे का झांसा दिया था। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया
पीड़ित सेक्टर-15 में परिवार का साथ रहते हैं, एनआईटी में उनकी फैक्ट्री है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 21 अक्टूबर 2025 को उनके मोबाइल फोन पर एक काॅल आई। काॅल करने वाले ने अपना नाम डेन रोबिन बताया। उसने शेयर बाजार में कम निवेश करने पर अधिक मुनाफे की जानकारी देते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया। कुछ दिन बाद अपने अकाउंटेंट से बात कराई।
ऑनलाइन अकाउंट बनाकर कर निवेश कराया
उन्होंने बताया गया कि उनका आरएफएक्स मार्केट नाम से प्लेटफाॅर्म है, जिसमें काफी लोग मुनाफा कमा रहे हैं। उनकी बातों मे आकर शिकायतकर्ता ने निवेश करने के लिए हामी भर दी। ठगों ने आरएफएक्स मार्केट नाम के प्लेटफाॅर्म पर कई ऑनलाइन अकाउंट बनाकर कर निवेश करने को कहा।
ऑनलाइन अकाउंट में कई गुना दिखाया मुनाफा
शिकायतकर्ता से ठगों ने निवेश के नाम पर 26 अक्टूबर 2025 से सात नवंबर 2025 तक कई बार में करीब चार करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करा लिए। साथ ही उन राशियों को ऑनलाइन अकाउंट में कई गुना मुनाफे के साथ बढ़े हुए दिखाने लगे। शिकायतकर्ता को लगता रहा कि उनके पैसे बढ़ रहे हैं, इसलिए वे निवेश करते चले गए।
रुपया निकालने पर ठग बनाने लगे बहाने
कुछ दिन बाद जब मुनाफे के साथ मूल रकम निकालने की कोशिश की तो ठग तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। उनसे कहा गया कि इनकम टैक्स, टीडीएस आदि के लिए और रकम जमा करानी होगी। तब कारोबारी को ठगी का अहसास हुआ और तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया है और ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में चार साल की बेटी की हत्या करने वाले हैवान पिता का गुस्से पर नहीं है काबू, बात-बात पर खो देता है आपा |
|