वाराणसी में धर्म परिवर्तन के आरोप में एक गिरफ्तार, प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव।
जागरण संवाददाता, वाराणसी (सेवापुरी)। जंसा थाना क्षेत्र की परमंदापुर गांव निवासी विजय कुमार भारती पुत्र लाल जी के खिलाफ गरीबों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा हिंदू संगठन के लोग हो हल्ला किया जिस पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि अमन कुमार सेठ पुत्र दिनेश सेठ निवासी हरहुआ थाना बड़ागांव विश्व हिंदू परिषद में जिला प्रचारक प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 15 दिन पहले गुलाब सिंह पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह निवासी ग्राम जंसा ने मुझे अवगत कराया कि परमंदापुर गांव निवासी आरोपी मुझको 40000 का लालच देकर अपने घर बुलाया और ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते हुए तरह-तरह का प्रलोभन देने लगा।
आरोप लगाया कि उसका कहना था कि विश्व के सारे धर्मों में ईसाई धर्म सर्वश्रेष्ठ धर्म है इस धर्म को अपनाने वाले को मिशन द्वारा आर्थिक, शैक्षिक,और सामाजिक हर प्रकार का लाभ दिया जाता है। जबकि हिंदू धर्म में किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलता है। आरोपी द्वारा प्रलोभन स्वरूप 5000 नकद भी दिए गए और बाकी के 35000 रुपए धर्म परिवर्तन करने के बाद दिए जाने का प्रलोभन दिया गया।
जंसा पुलिस ने अमन कुमार सेठ की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी मामले में एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदू संगठनों के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया तथा मामले की जांच की जा रही है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। |
|