छात्रा का बहरियाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर के डाकघर में खाता होने से केवाइसी के बहाने छेड़खानी की गई।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मिर्जापुर के डाकघर में केवाईसी कराने पहुंची छात्रा से डाक कर्मचारी ने छेड़छाड़ की। किसी तरह से छात्रा आरोपित से बचकर घर पहुंची और घटना की जानकारी स्वजन को दी। डायल 112 पुलिस के पहुंचने पर आरोपित फरार हो गया। स्वजन ने बहरियाबाद थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा का बहरियाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर के डाकघर में खाता है। खाते से धन की निकासी नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर छात्रा पिछले एक माह से डाकघर का चक्कर काट रही थी। वहां तैनात कर्मचारी ने उसे केवाईसी कराने की सलाह दी।
केवाईसी के लिए उसने कागजात दे दिया, लेकिन कर्मचारी छात्रा को आज-कल कहकर टरका देता था। शुक्रवार को छात्रा दोपहर बाद डाकघर पहुंची। कर्मचारी ने सर्वर न चलने का बहाना कर उसे बैठाए रखा। आरोप है कि अकेले देखकर उसे दूसरे केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ करने लगा तो घबराई छात्रा वहां से किसी तरह निकल कर अपने परिजनों को सूचित की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस कार्रवाई में जुट गई। |
|