सरस्वती पूजा के दिन स्कूल बंद रखने पर बवाल
संवाद सूत्र, गोह (औरंगाबाद)। प्रखंड के मध्य विद्यालय बक्सर प्रताप में शनिवार की सुबह प्रधानाध्यापक वेंकटेश कुमार जब विद्यालय पहुंचे तो छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने सरस्वती पूजा के दिन विद्यालय में तालाबंदी कर चले जाने की जानकारी लेनी चाही। प्रधानाध्यापक जवाब देने की जगह उग्र होकर छात्रों से बहस करने लगें।
आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दिया। विद्यालय के बाहर मूर्ति की स्थापना कर पूजा किया। प्रधानाध्यापक को विद्यालय के अंदर प्रवेश करने से मना किया तो उन्होंने 112 डायल पुलिस टीम को सूचना दिया। प्रधानाध्यापक के खिलाफ खिलाफ छात्र आक्रोशित दिख रहे थे।
गाड़ी की गेट खोलकर प्रधानाध्यापक की पिटाई
प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे और जबरदस्ती विद्यालय गेट का ताला खोलने लगे तो ग्रामीण एवं छात्रों के बीच लोग नोकझोंक हुई तथा छात्रों ने शिक्षक की पिटाई किया। 112 की टीम को सूचना दी गई। घटनास्थल पहुंच प्रधानाध्यापक को जब अपनी गाड़ी से थाना ले जाने लगे तो ग्रामीण और छात्र और अधिक उग्र आकर्षित हो गए।
पुलिस के समक्ष की गाड़ी की गेट खोलकर पिटाई करने लगे। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सूचना मिलने के बाद जांच करने विद्यालय पहुंचे। ग्रामीण एवं छात्रों से बात कर समझने लगे तब मामला शांत हुआ।
प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग
ग्रामीणों से बीइओ ने लिखित आवेदन लिया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ मामले में जांच कर कार्रवाई करें। ग्रामीण एवं छात्रों की मांग है कि प्रधानाध्यापक का यहां से स्थानांतरण किया जाए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अपमानित करते हैं।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूजा आयोजित करने के लिए शिक्षा समिति से साथ विचार विमर्श किया गया था लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया गया।
थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली कि थाने से पुलिस बल भेजी गई थी जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। |
|