बदमाश को खंभे से बांधकर लोगों ने जमकर की धुनाई (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, लुधियाना। चंडीगढ रोड सब्जी मंडी में राहगीर को घेरकर लूटपाट कर रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया जबकि उसका साथी लोगों का धक्का देकर फरार हो गया। सब्जी मंडी में मौजूद लोगों व दुकानदारों ने बदमाश को एक खंभे से बांधकर उनकी जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी। बदमाश लोगों से छोड़ने की मिन्नते करता नजर आ रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लेकिन लोगों ने उसकी पीटाई करने के बाद उसे थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। उधर, जांच अधिकारी एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी में यह दोनों बदमाश राहगीर से मोबाइल लूट रहे थे। मौके से दातर व मोबाइल के साथ मेहरबान निवासी मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके फरार साथी का नाम रवि है। दोनों आरोपितों पर केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।lakhisarai-general,Lakhisarai news,RJD MLA Prahlad Yadav,Vinay Kumar death,Lakhisarai political news,Bihar political news,Lakhisarai news today,Prahlad Yadav family,Navratri tragedy,Bihar news,Lakhisarai,Bihar news
सब्जी विक्रेता संतोष ने बताया कि मंगलवार तड़के एक व्यक्ति चंडीगढ रोड पर आटो से उतरा और पैदल ही अपने घर संजय गांधी कालोनी की ओर जाने लगा। सब्जी मंडी में उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने घेर लिया और तेजधार हथियार दिखाकर उससे नकदी और मोबाइल छीनने लगे। तेजधार हथियार देखकर राहगीर शोर मचाने लगा।
उस समय सब्जी मंडी में सो रहे लोग दौड़कर वहां आए और उक्त राहगीर को बदमाशों से छुड़वाने लगे। आरोप है कि इस दौरान बदामशों ने उन लोगों पर तेजधार हथियार से हमला किया। लोगों की भीड़ को देखकर एक बदमाश तो धक्का देकर फरार हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को लोगों ने काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने उसे पहले एक खंभे से बांधा और उसकी पीटाई की। |