LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 980
कटिहार रेलवे हॉस्पिटल में मिलेगी आधुनिक सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधा। (जागरण)
संवाद सहयोगी, कटिहार। कटिहार रेल मंडल अंतर्गत स्थित रेलवे अस्पताल को शीघ्र ही आधुनिक एवं सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
रेलकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल में चिकित्सा से जुड़ी लगभग सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
इस संबंध में हाल ही में पदस्थापित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. वी. दामोदर राज ने बताया कि वर्तमान में रेलवे अस्पताल में ईएनटी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, यूरोलाजी, मनोरोग, नेफ्रोलॉजी तथा जनरल मेडिसिन सहित विभिन्न विभागों में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई है।
इससे अब रेलकर्मियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर रेफर होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सीएमएस डॉ. दामोदर राज ने आगे बताया कि आने वाले समय में और भी कई आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं तथा अत्याधुनिक तकनीकों को रेलवे अस्पताल में बहाल किया जाएगा।
इसके लिए संबंधित विभागों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व से ही अस्पताल में विभिन्न विभागों के कई नियमित विशेषज्ञ चिकित्सक कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि सीएमएस डॉ. वी दामोदर राज चेन्नई के निवासी हैं। कटिहार में पदस्थापना से पूर्व वे रेलवे मुख्यालय में कार्यरत थे। वे एक प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जरी के सर्जन हैं। पूरे भारतीय रेल में वर्तमान में केवल दो प्लास्टिक सर्जन कार्यरत हैं। जिनमें से एक डॉ. दामोदर राज हैं।
ऐसे में उनका कटिहार में सीएमएस के रूप में पदस्थापन रेलकर्मियों के साथ-साथ कटिहारवासियों के लिए भी गर्व और खुशी की बात है।
पूर्व सीएमएस डॉ. बीके मंडल के सेवानिवृत्त होने के बाद लगभग डेढ़ वर्षों तक यह पद रिक्त था, जिसकी देखरेख प्रभार के रूप में डॉ. बीके चौधरी कर रहे थे। स्थायी सीएमएस की नियुक्ति से रेलवे अस्पताल के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे रेलकर्मियों में हर्ष का माहौल है। |
|