बर्फबारी और बारिश से लुढ़का पारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। शिमला, मनाली, मसूरी, कटरा चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। एक ओर जहां पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर दो से तीन फुट तक बर्फ जमने यातायात प्रभावित हो रही है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और जम्मू के डोडा में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है।
एक तरफ जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण 2-3 फीट बर्फ जम गई है। वहीं, दूसरी ओर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर ने राजस्थान, यूपी और एमपी समेत पांच राज्यों में हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं के कारण पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है।
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के माउंट आबू में तापमान ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां तापमान गिरकर शून्य से -7°C पर चला गया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से राजस्थान में ओले-बारिश के बाद तापमान 10° तक गिर गया है। वहीं, सीकर में ओस की बूंदे भी जम गई हैं।
जम्मू कश्मीर का मौसम
जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। मैदानी हिस्सों में करीब एक फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जबकि ऊपरी पहाड़ी इलाकों में लगभग दो से तीन फुट बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के कारण हाईवे और लिंक रोड समेत सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में तापमान शून्य के नीचे पहुंच गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट शनिवार को भी नहीं खुल सका। NH-44 लगातार दूसरे दिन बंद है।
यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में बारिश
एक ओर जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है, तो दूसरी ओर मैदानी राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है। वहीं, बारिश के कारण राजधानी दिल्ली में कोहरा और धुंध छंट गई है। इन राज्यों में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है और ठिठुरन बढ़ गई है।
25 और 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
अगर बात करें अगले दो दिनों यानी 25 और 26 जनवरी के मौसम की तो ज्यादातर राज्यों में हल्के बादल रहेंगे या मौसम साफ रहेगा। कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 2-4°C की गिरावट की संभावना है। दिल्ली और उत्तर भारत (NCR) में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। |
|