LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 679
दिल्ली रोड पर डंपर में लगी आग। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड पर हुंडई शोरूम के सामने चलते डंपर में अचानक आग लग गई l आग लगते ही इसकी खिड़की लॉक हो गई l पुलिस ने खिड़की तोड़कर चालक को बाहर निकाला l इसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया l
चालक शिवप्रताप शनिवार को डंपर को लेकर फुटबाल चौराहे से परतापुर की तरफ ले जा रहा। जब वह परतापुर थाना क्षेत्र में हुंडई शोरूम के सामने पहुंचा तो अचानक शार्ट सर्किट होने से डम्फर में आग लग गई। आग लगते ही डंपर की खिड़की लॉक हो गई। चालक ने शोर मचाया तो पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर चालक को बाहर निकाला। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
नशे में धुत वन दारोगा ने दौड़ाई सरकारी गाड़ी, कई वाहनों में मारी टक्कर
उधर, किला रोड पर नशे में धुत वन दारोगा ने सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। गाड़ी बेकाबू होकर अब्दुल्लापुर स्थित एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी से जा टकराई। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा भिड़ी। जिससे वन दारोगा घायल हो गया।
गंगानगर स्थित ग्रीन सिटी निवासी रवि कुमार वन विभाग में दारोगा है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे रवि कुमार सरकारी गाड़ी लेकर किला रोड से भावनपुर की तरफ जा रहा था। वहीं अब्दुल्लापुर निवासी दलसिंह के घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। दल सिंह के घर के बाहर मेहमानों की गाड़ियां खड़ी थीं।
दारोगा ने किला रोड पर पहुंचते ही गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। गाड़ी अनियंत्रित होकर दलसिंह के घर के बाहर खड़े वाहनों से जा टकराई। इसके बाद बाद गाड़ी विद्युत पोल से जा भिड़ी। वाहनों में टक्कर लगने से घर के बाहर खड़ी सुनीता नामक महिला चोटिल हो गई और अन्य लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। वहीं, गाड़ी के स्टेयरिंग में मुंह लगने से दारोगा घायल हो गए। लोगों ने आरोपित दारोगा को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
थाना पुलिस ने दारोगा को भावनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी जोगेंद्र कुमार का कहना है कि दारोगा के मुंह पर चोट आई है। उसकी शराब पीने की भी जांच कराई जा रही है। |
|