आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश
राज्य ब्यूराे, जागरण, लखनऊ : नाेएडा में गड्ढे में डूबने से इंजीनियर की मौत मामले में हटाए गए सीईओ का स्थान आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश लेंगे। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रहे लोकेश एम काे प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। लोकेश एम को नोएडा अथॉरिटी की कमान जुलाई 2023 में मिली थी।
मूल रुप से बिहार के निवासी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश गोरखपुर के जिलाधिकारी थे। इससे पहले गाजियाबाद के सीडीओ और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे थे। वह हापुड़ व बलरामपुर जिले में भी जिलाधिकारी रह चुके हैं।
याेगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम को हटाते हुए उन्हें अब वेटिंग में डाल दिया है। सरकार की ओर यह कार्रवाई तब हुई जब लोगों ने घटना के विरोध में एक दिन पहले मार्च निकाला था।
कार सवार इंजीनियर की मौत का खुद ही संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच का भी निर्देश दिया है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और तीन बिल्डर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। एसआईटी पांच दिनों में जांच कर रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। बीते रविवार काे कार सवार इंजीनियर युवराज की पानी भरे गड्ढे में डूबने से माैत हाे गई थी। |
|