पीड़ित चंद्रशेखर कन्नौजिया। जागरण
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। डीघा स्थित हाईवे किनारे मंगलवार रात बेहोशी की हालत में मिले युवक का मामला लगातार उलझता जा रहा है। युवक हादसे में घायल हुआ या उसके साथ मारपीट कर साजिशन फेंका गया, इस पर पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। तहरीर मिलने के 24 घंटे बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। शुक्रवार को सीओ कोतवाली ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगालने के निर्देश दिए।
शुरुआत में पुलिस इस प्रकरण को सड़क हादसा मानकर चल रही थी, लेकिन गुरुवार दोपहर घायल चंद्रशेखर के भाई इंद्रशेखर कन्नौजिया निवासी देवरिया गंगा ने जो तहरीर दी, उसने पूरे मामले को गंभीर मोड़ दे दिया। इंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि 20 जनवरी की रात करीब 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर स्कार्पियो सवार युवकों ने दावत से लौट रहे उसके भाई की बाइक में निखरकपार के पास टक्कर मारकर उसे गिरा दिया, फिर जबरन अपहरण कर सहजनवां थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे पर ले गए।
आरोप है कि वहां चंद्रशेखर के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, उसे नग्न कर वीडियो बनाया गया और बाद में बेहोशी की हालत में डीघा स्थित एक होटल के पास हाईवे किनारे फेंक दिया गया।
हमले में उसका पैर भी टूट गया है। 22 जनवरी को जब आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित के स्वजन तीन घंटे तक कोतवाली में जमे रहे। अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद वे शांत हुए।
इंद्रशेखर कन्नौजिया का आरोप है कि उसका भाई एक जनप्रतिनिधि के साथ रहता था। उसी जनप्रतिनिधि ने चंद्रशेखर के नाम से लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में जमीन खरीदी थी, जिसमें उसके भाई के भी कुछ रुपये लगे थे। चार महीने पहले जनप्रतिनिधि ने एक निजी स्कूल में बुलाकर जमीन का बैनामा अपने नाम कराने को कहा।
यह भी पढ़ें- 25 हजार का इनामी दो गो-तस्कर साथी के साथ गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
चंद्रशेखर ने पहले अपने पैसे लौटाने की शर्त रखी और वहां से लौट आया। इसी रंजिश में जनप्रतिनिधि ने अपने करीबियों के जरिए हमला कराया।
सीओ कोतवाली अमित कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
निखरकपार में मिली थी घायल युवक की बाइक
डीघा स्थित हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में मिले चंद्रशेखर कन्नौजिया निवासी देवरिया गंगा की बाइक निखरकपार के पास मिली थी। दोनों के बीच करीब आठ किमी की दूरी है। यदि युवक हादसे में घायल हुआ तो हाईवे किनारे कैसे पहुंचा,इसका जवाब अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर घायल युवक का लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। |