जालंधर में मुख्यमंत्री सेहत योजना पंजीकरण के लिए भारी उत्साह (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जालंधर। राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत प्रति परिवार दस लाख रुपये तक इलाज की सुविधा को लेकर पंजीकरण करवाने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। शुक्रवार को वर्षा के बावजूद पंजीकरण से पहले अप्वाइंटमेंट टोकन यानी पर्चियां बंटने को लेकर आम आदमी पार्टी के यूथ विंग तथा युवा क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों में उत्साह था।
युवाओं ने लोगों को घर-घर जाकर पर्चियां बांटी और शनिवार को संबंधित सीएससी पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाने की बात कही। शहरी और देहात इलाके में पर्चियां बांटी गईं। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. राजेश गर्ग ने कहा कि शुक्रवार को वर्षा के चलते लोग घरों से नहीं निकल पाए। युवा क्लब के सदस्यों ने पर्चियां घर-घर पहुंचा दी हैं और शनिवार को पंजीकरण का काम तेजी से शुरू होगा।
आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने शुक्रवार को लोगों से सीधा संपर्क बनाते हुए वार्ड नंबर 70 में घर-घर जाकर लोगों को मुख्यमंत्री सेहत योजना से जोड़ने के लिए एक खास कैंपेन शुरू किया। इस दौरान उनकी तरफ से सेहत बीमा टोकन बांटे गए और मौके पर ही सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया।
कैंपेन के बाद वार्ड नंबर 70 के कई परिवार कैशलेस इलाज के लिए योग्य हो गए हैं, जिससे उन्हें बीमारी के समय बड़ी वित्तीय राहत मिलेगी। नितिन कोहली ने कहा, हेल्थ हर परिवार की सबसे बड़ी जरूरत है। हमारा लक्ष्य है कि यह सरकारी स्कीम हर घर तक पहुंचे और किसी को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। वार्ड नंबर 70 के काउंसलर जतिन गुलाटी के साथ डॉ. अमित कुमार, ऋषभ सहोता, मनीष शर्मा, सनी आहलूवालिया, मनवीर सिंह एवं तरनदीप सिंह सनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा
निकटवर्ती गांव जमशेर में आम आदमी पार्टी यूथ विंग के दोआबा प्रभारी गुरिंदर सिंह शेरगिल ने योजना के तहत पंजीकरण से पहले घर-घर अप्वाइंटमेंट पर्चियां बांटने की मुहिम का शुभारंभ किया। उन्होंने योजना को लेकर लोगों को अफवाहों से बचकर रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में यूथ विंग लोगों के घर-घर जाकर पर्चियां बांटेगी। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा। कार्ड बनाने के लिए किसी से भी कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। अगर कोई पैसे की मांग करता है तो लोग इसकी सूचना तुरंत उस वार्ड या फिर गांव के यूथ को-आर्डिनेटर को दें। इस मौके पर यूथ को-आर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह ने घर-घर जाकर 50 पर्चियां तैयार कर बांटी। इस मौके पर लखबीर सिंह, प्रेमिल ददल, दर्शन सिंह, राज कुमार राजू, रकेश कुमार, लाडी, हरप्रीत सिंह तथा सुमित के अलावा इलाका निवासी मौजूद थे। |