तेलंगाना में 300 आवारा कुत्तों की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना में जगतियाल जिला के पेगडापल्ली गांव में करीब 300 आवारा कुत्तों की हत्या की गई है। इन आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन देकर मार दिया गया। इस मामले में गांव के सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें धारा 325 के साथ 3(5) BNS और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCAA) की धारा 11(1)(a)(i) शामिल है।
300 आवारा कुत्तों की हत्या
तेलंगाना से आवारा कुत्तों के मारे जाने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। पेगडापल्ली गांव में 300 आवारा कुत्तों की हत्या कर दी गई है। वहीं कुछ दिन पहले 19 जनवरी को याचारम गांव में करीब 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने की खबर सामने आई थी।
इस मामले में भारतीय आवारा पशु फाउंडेशन ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर करीब 50 कुत्तों के मारे जाने की पुष्टि हुई।
तेलंगाना में 6 जनवरी के बाद से आवारा कुत्तों की हत्या के कई मामले सामने आए हैं। कामारेड्डी जिले में 200 आवारा कुत्तों की हत्या कर दी गई। श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों से 300 आवारा कुत्तों की हत्या की खबर सामने आई। इन घटनाओं में राज्य के कई इलाकों में अब 900 से ज्यादा आवारा कुत्तों की हत्या की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में हाईवे की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 की मौके पर ही मौत
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को भेंट किया गुजराती \“नक्काशीदार\“ झूला, भारतीय हस्तशिल्प का अनूठा प्रतीक |
|