निजी वाहनों पर पुलिस लिखकर चलने वालों पर होगी कार्रवाई। (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद, बोकारो। अक्सर देखा जाता है कि पुलिस अधिकारी और जवान अपने निजी वाहनों पर भी ‘पुलिस’ लिखवाकर चलते हैं, जिससे अनावश्यक दबदबा बनाया जाता है। अब इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए झारखंड परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
निजी वाहनों पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगाकर चलने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने की योजना बनाई गई है। इसे अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम बताया जा रहा है। इसके अलावा कई वाहन मालिक नियमों के विरुद्ध अपने वाहनों पर किसी संस्था या पदनाम से संबंधित बोर्ड भी लगाकर चल रहे हैं। ऐसे मामलों में भी मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बीते माह आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस मुद्दे को अपर समाहर्ता ने उठाया था। उन्होंने बताया था कि कई लोग नियमों की अनदेखी कर अपने वाहनों पर विभिन्न प्रकार के बोर्ड लगाकर चल रहे हैं, जिनमें ‘पुलिस’ लिखा बोर्ड भी शामिल है। बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा ने डीएसपी यातायात विद्याशंकर को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसी बैठक में बुलेट सहित अन्य दोपहिया वाहनों के साइलेंसर को मॉडिफाई कर तेज आवाज या फायरिंग जैसी ध्वनि निकालने की शिकायत भी सामने आई थी। अपर समाहर्ता ने इसे सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कार्रवाई करने को कहा। उ
नका कहना था कि दोपहिया वाहनों के साइलेंसर में बदलाव कर तेज आवाज निकालना सड़क हादसों की आशंका को बढ़ाता है। उपायुक्त ने इस मामले में भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा यह आदेश भी दिया गया है कि जिन क्षेत्रों में सड़क हादसे अधिक हो रहे हैं, वहां के थाना प्रभारी को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी के लिए कैमरे लगाने की योजना भी तैयार की जा रही है।
निजी वाहनों पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगाकर चलने वालों के खिलाफ अब नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह पूरी तरह गलत है। कुछ लोग नियमों के विरुद्ध अन्य प्रकार के बोर्ड लगाकर भी वाहन चला रहे हैं। इस संबंध में आदेश जारी हो चुका है। सड़क सुरक्षा माह समाप्त होते ही अगले महीने से इस मुद्दे पर विशेष सख्ती की जाएगी। दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों के साइलेंसर में बदलाव कर तेज आवाज निकालने वाले भी सतर्क हो जाएं। इसको लेकर भी व्यापक अभियान चलाया जाएगा।- मारुति मिंज, डीटीओ, बोकारो |
|