LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 960
सूत्र के अनुसार पुलिस अधिकारियों से की वीडियो बनाने वाले पत्रकारों की शिकायत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में वसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान के लिए पहुंची उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव उस समय असहज स्थिति में आ गईं, जब वह गंगा स्नान करके वीआईपी घाट के गेस्ट हाउस में लौट रही थी।
इस दौरान कुछ पत्रकारों ने उनका वीडियो बनाया और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े निजी विषय पर प्रश्न पूछ लिया गया। इस घटनाक्रम के दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कुछ पत्रकारों पर अनुचित तरीके से वीडियो बनाने का आरोप लगाया। अपर्णा यादव की सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को हटाने और वीडियो ना बनाने के लिए कहा। स्नान के दौरान लौटने का वीडियो बनाने वाले तीन पत्रकारों की पहचान करने के लिए अपर्णा यादव ने पत्रकारों फोटो भी खिंचवाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर्णा यादव वसंत पंचमी के अवसर पर हरिद्वार स्थित वीआइपी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंची थीं। गंगा स्नान करने के बाद जब वह घाट से बाहर निकल रही थीं, उसी दौरान कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे उनके निजी जीवन, विशेष रूप से तलाक से संबंधित प्रश्न पूछ लिया। बताया जा रहा है कि इस प्रश्न को उन्होंने निजी मर्यादा का उल्लंघन मानते हुए कड़ी आपत्ति जताई।
अपर्णा यादव ने पत्रकारों पर आरोप लगाया कि स्नान के दौरान भी असंगत तरीके से वीडियो बनाया गया, जो उनकी निजता का हनन है। उन्होंने इस व्यवहार को अनुचित बताते हुए नाराजगी व्यक्त की। स्थिति को संवेदनशील होते देख उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल घेरे में लेकर वीआइपी गेस्ट हाउस की ओर ले गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार अपर्णा यादव उत्तराखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में उनसे भेंट करने आई थीं।
हालांकि उनकी यह मुलाकात नहीं हो सकी। हरिद्वार प्रवास के दौरान उन्होंने स्वामी स्वामी रामदेव से भेंट की, जबकि गृह मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम समयाभाव के कारण नहीं हो पाया। फिलहाल इस प्रकरण को लेकर किसी आधिकारिक शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। किंतु सूत्रों के अनुसार अपर्णा यादव ने वीडियो बनाने वाले पत्रकारों की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।
यह भी पढ़ें- प्रतीक यादव के \“तलाक\“ वाली पोस्ट पर पत्नी अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- मेरे पारिवारिक रिश्ते में...
यह भी पढ़ें- अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया पर तलाक की खबरों को किया खारिज, बोलीं- Prateek Yadav से रिश्ते बिल्कुल ठीक |
|