आरोप है कि दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही करीब 20 राउंड फायरिंग भी की। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में दनकौर कोतवाली के जगनपुर गांव से आई बारात पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले से गांव में अफरातफरी मच गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही करीब 20 राउंड फायरिंग भी की, जिससे बारातियों में दहशत फैल गई।
घटना में छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पीड़ितों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बारात को निशाना बनाया। |