जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के 78 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से स्वीकार करेगा। आवेदन के लिए लिंक 27 फरवरी तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन करते हैं तो परीक्षा में शामिल होने से वंचित भी हो सकते हैं। एक अगस्त, 2025 तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
उम्र की गणना एक अगस्त, 2025 से की जाएगी। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर अपलोड है।
सीटेट का सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी
दूसरी ओर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी सत्र की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई के अनुसार, सीटेट आठ फरवरी को देश के 132 शहरों में दो चरणों में आयोजित की जाएगी। सिटी इंटिमेशन स्लिप के माध्यम से उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सिटी इंटिमेशन स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है, यह केवल एक प्रारंभिक सूचना दस्तावेज है, जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी देना है।
सीटेट का एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, परीक्षा समय, शिफ्ट और अन्य आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। |