जागरण संवाददाता, मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मुहल्ला स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च परिसर में बनें गोदाम में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। आग से गोदाम में रखा पुराना फर्नीचर जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।
शुक्रवार सुबह से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है। दोपहर करीब ढाई बजे मैदा मुहल्ला स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च परिसर में प्रार्थना सभा के पास बनें गोदाम में तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली के गिरने से वहां मौजूद चौकीदार रोहित व आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। लोगों ने देखा कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है।
रोहित ने गोदाम का दरवाजा खोलकर देखा अंदर भीषण आग लगी थी। गोदम की कच्ची छत होने के चलते आग छत तक पहुंच गई थी। आग की सूचना लालकुर्ती थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दमकल विभाग को बुलाया। दमकल की दो गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि आग प्रार्थना सभा तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी हरेंद्र पाल ने बताया कि गोदाम में पुराना फर्नीचर रखा हुआ था। आग लगने से पूरा फर्नीचर और गोदाम की छत जल गई।
बिजली की तड़तड़ाहट से घरबराकर घरों से बाहर निकले लोग
पुलिस के अनुसार सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के चौकीदार रोहित सहित आकाशीय बिजली के गिरते ही आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। गोदाम से धुंआ निकलते देख रोहत ने कंट्रोल रूम को कई बार फोन मिलाया, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद वह बाइक लेकर खुद थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल विभाग की दो गाड़ियों को बुलाया। तब जाकर आग पर काबू पाया। |
|