search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार में अब लग्जरी कैरावैन से सैर करेंगे टूरिस्ट, 75 रुपये प्रति किमी की दर से होगी बुकिंग

Chikheang 2 hour(s) ago views 676
  

अब लग्जरी कैरावैन से सैर करेंगे टूरिस्ट (AI Generated Image)



राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के पर्यटक अब अत्याधुनिक सुविधाओं वाले लग्जरी वाहन कैरावैन से पर्यटन केंद्रों तक की यात्रा कर सकेंगे। यह कैरावैन चलते-फिरते स्टार रेटिंग वाले होटल की तरह है, जिसमें किचन, बाथरूम, टीवी, बेड सभी की व्यवस्था है।

पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को पटना के दरोगा राय पथ स्थित सिख हेरिटेज भवन परिसर से दो नए कैरावैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने दोनों बसों को लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपये में खरीदा है। प्रत्येक कैरावैन में आठ लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि 4 स्लीपर बेड मौजूद भी हैं। यह दो परिवारों के आरामदायक सफर के लिए पर्याप्त है।

पर्यटन सचिव निलेश देवरे ने बताया कि इस नए कैरावैन को भारत बेंज कंपनी की चेसिस पर बनवाया गया है। प्रत्येक वैन में चार 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सी और सोफा मौजूद है। कैरावैन में कैम्पिंग के लिए जेनसेट और कैनोपी भी है।

इसके अलावा, चारों स्लीपर बेड पर रिडिंग, लाइट टीवी की भी व्यवस्था है। सफर को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ एसओएस बटन भी उपलब्ध कराया गया है।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि पर्यटक कैरावैन बस को 75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर तक बुक कर सकेंगे। इसमें पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से देय होगा।

इस बस से देशी-विदेशी पर्यटक बिहार समेत देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण आरामदायक अनुभूति के साथ कर सकेंगे। पर्यटक इसकी बुकिंग सिख हेरिटेज भवन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यालय या कौटिल्य विहार काउंटर पर आकर आफलाइन माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156573

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com