केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ बीएड छात्रा स्वस्तिका रानी
संवाद सहयोगी, पाकुड़। जब संकल्प सच्चा हो और सोच राष्ट्रहित से जुड़ी हो, तब छोटे जिले भी बड़े इतिहास रचते हैं। झारखंड के पाकुड़ जिले की बेटी स्वस्तिका रानी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाग (भीबीवाईएलडी) 2026 में भारत मंडपम, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंच पर यह साबित कर दिखाया है।
उन्होंने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य को देश के मानचित्र पर नई पहचान दिलाई। स्वस्तिका रानी की यह यात्रा झारखंड लोक भवन से शुरू हुई, जहां उन्हें राज्यपाल से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला।
राज्यपाल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाओं के साथ फ्लैग आफ किया, जिससे स्वस्तिका रानी को आत्मविश्वास और प्रेरणा मिली।
\“इनोवेशन विथ ट्रेडिशन बिल्डिंग मॉडर्न भारत\“ में राष्ट्रीय सराहना
पाकुड़ बीएड कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने बताया कि भीबीवाईएलडी 2026 में स्वस्तिका ने अपने ट्रैक \“इनोवेशन विथ ट्रेडिशन बिल्डिंग मॉडर्न भारत\“ में प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण दिया। देशभर से लगभग 50 लाख युवाओं की सहभागिता के बीच बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरकर उनका चयन हुआ।
प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए जाने को लेकर केवल पांच शिक्षा में नवाचार में से तीन उनके ही थे, जिन्होंने जूरी, मंत्रियों और नीति-निर्माताओं को प्रभावित किया।
केंद्रीय मंत्रियों से संवाद और बालिका सशक्तिकरण पर चर्चा
इस दौरान स्वस्तिका रानी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर रात्रिभोज पर बालिका सशक्तिकरण और महिला नेतृत्व पर विचार विमर्श करने का अवसर मिला। इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई विशिष्ट अतिथियों से संवाद हुआ।
पाकुड़ बीएड कालेज की महत्वपूर्ण भूमिका
डीपीएस के डायरेक्टर अरूणेंद्र कुमार ने कहा कि स्वस्तिका रानी की इस सफलता में पाकुड़ बीएड कालेज का योगदान अहम रहा। कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने इसे पूरे पाकुड़ जिले और झारखंड के लिए गर्व का क्षण बताया।
स्वस्तिका रानी की यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो बताती है कि संकल्प और मेहनत से झारखंड की बेटियां भी राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंच सकती हैं। |
|