जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पीडीडीयू से पटना को जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों में उस समय हलचल मच गई जब मूर्ति को लेकर दरौली रेलवे स्टेशन पर दो गांवों के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालांकि ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने जब बीच बचाव किया तो मामला शांत हुआ।
शुक्रवार को सरस्वती पूजन को लेकर मेमू पैसेंजर ट्रेन से चंदौली जनपद के सकलडीहा से मूर्ति लेकर दरौली व जबुरना गांव के युवक आ रहे थे। ट्रेन के बोगी में दोनों मूर्ति एक जगह रखी गई थी।जहां आपस में मूर्ति टकराने से दरौली गांव के युवकों की मूर्ति में खरोच आ गया।
दरौली रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में सुबह 10: 37 बजे ट्रेन पहुंचने पर दोनों गांव के युवकों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई।
ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने बीच बचाव कर जबुरना गांव के एक युवक को बोगी के अंदर कर गेट बंद कर लिया तब मामला शांत हुआ।
दरौली गांव के युवक मूर्ति लेकर चले गए। रन थ्रू ट्रेन पास करने के कारण लगभग बीस मिनट खड़ी रही। इस बारे में जीआरपी चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।
अप मेन लाइन रेल पटरी का पाइंट बदलने से तीन घंटा लगा ब्लाक
स्थानीय बाजार के रेल फाटक के समीप अप मेन लाइन में क्रासिंग के आगे रेल पटरी का पाइंट बदलने के लिए रेल पथ विभाग द्वारा सुबह 9:25 से दोपहर 12: 25 तक लगभग तीन घंटा ब्लाक लेकर पाइंट बदलने का कार्य किया गया। इस कारण भदौरा स्टेशन पटना पीडीडीयू मेमू पैसेंजर व मालगाड़ी लगभग 50 मिनट तक खड़ी रही।
ब्लाक खत्म होने के बाद पहले मालगाड़ी इसके बाद पटना डीडीयू पैसेंजर का परिचालन शुरू गया। इस कारण अप में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में दिलदारनगर रेल पथ के अवर अभियंता दिलीप कुमार ने बताया मेन लाइन में रेल फाटक के क्रासिंग पास पुराना रेल पटरी में पाइंट को बदल कर नया लगाया गया, जिसके कारण अप में रेल परिचालन बाधित रहा और उक्त कार्य के लिए 30 किमी का काशन के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। |
|