अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक
जागरण संवाददाता, बेतिया। मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज रेल खंड में रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के बीच पिलर संख्या 234/31 के पास दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। दोनों युवक इयरफोन लगाकर रील बना रहे थे।
सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के जुनून ने दोनों को मौत के मुंह में धकेल दिया। घटना शुक्रवार की सुबह नौ बजे के आसपास की है। जानकारी के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के बीच पिलर संख्या 234/31 के पास दो युवक रेलवे ट्रैक के बेहद करीब खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे।
अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए
बताया जाता है कि उसी समय दूसरे ट्रैक पर उल्टी दिशा से नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर एक अन्य ट्रेन आती दिखाई दी। दो ट्रेनों को एक साथ आते देख युवक घबरा गए और संभलने का मौका नहीं मिला।
इसी अफरा-तफरी में वे अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के कारण करीब आधे घंटे के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले गांव वाले शव को लेकर फरार हो गए है। |
|