बॉर्डर 2 ने रिलीज के साथ ही कर ली शानदार कमाई/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से दहाड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वॉर ड्रामा मूवी का रिस्पांस काफी अच्छा है।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी धमाकेदार हुई थी और रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के साथ ही मेकर्स ने 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। सनी देओल-वरुण धवन और अहान शेट्टी की वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 अपना बजट निकालने से बस अब कुछ ही दूर है। फिल्म की ये कमाई कहां-कहां से हुई, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
बॉर्डर 2 ने रिलीज के साथ कैसे किया 200 करोड़ का बिजनेस?
कोई.मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले ही कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म की ये कमाई सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल स्ट्रीमिंग डील्स और म्यूजिक राइट्स से हुई थी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इन आंकड़ों पर किसी भी तरह की कन्फर्मेंशन नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- Border 2 की रिलीज पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, लिखा- \“तुम्हें उसी वर्दी में देखना...\“
सोमवार को शुरू हुई बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग में टोटल टिकट बिक्री 4 लाख से अधिक हुई थी, जिससे रिलीज से पहले ही वॉर ड्रामा ने 12.5 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इस फिल्म को 17 हजार शोज मिले हैं और 4, 800 स्क्रीन्स पर मूवी रिलीज हुई है।
कितने करोड़ के बजट में बनी है फिल्म बॉर्डर 2?
बॉर्डर 2 में 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पर छिड़ी जंग के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म का कुल बजट 275 करोड़ के आसपास है, जिसमें से फिल्म प्री-सेलिंग में 200 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म को मिल रहे रिस्पांस और इसकी एडवांस बुकिंग कमाई को देखने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म शुक्रवार को 35 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी। अगर ये फिल्म 30 करोड़ की कमाई भी कर लेती है, तो मूवी \“धुरंधर\“ का ओपनिंग डे रिकॉर्ड (28 करोड़) तोड़ देगी।
मूवी में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह, अनुराग अरोड़ा, परमवीर चीमा, गुनीत संधू जैसे कलाकार भी नजर आए।
यह भी पढ़ें- Border 2 देख Dhurandhar 2 के फैंस को क्यों लगा झटका, डायरेक्टर आदित्य धर पर दाग दिए सवाल? |