तीसरी जीत पर भारत की नजर।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। टीम ने अपने पहले 2 मुकाबले जीतकर सुपर-6 में जगह बनाई। अब अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम से होगा। इस मैच में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी।
मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहें युवा वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड (India U19 vs New Zealand U19) ने अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। टीम के पहले दोनों मुकाबले बारिश के कारण बेनतीजा रहे हैं। तो ऐसे में जानते हैं कि यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? साथ ही फैंस इस मैच को टीवी और मोबाइल (IND U19 vs NZ U19 Live Streaming) पर कैसे देख सकते हैं?
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल (IND U19 vs NZ U19 Live Streaming)
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला 24 जनवरी, शनिवार को खेला जाएगा।
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला बुलावेयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 12:30 बजे होगा।
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप के मुकाबले को मोबाइल पर जियो हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें और लाइव ब्लॉग आप दैनिक जागरण एप और वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेन्द्रन, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश पंगलिया, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम
ब्रैंडन मैटजोपोलोस, ह्यूगो बोग, जैकब कॉटर, ल्यूक हैरिसन, टॉम जोन्स (कप्तान), कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, हैरी बर्न्स, जस्करन संधू, स्नेहित रेड्डी, आर्यन मान, मार्को एल्पे, हैरी वेट, हंटर शोर, मेसन क्लार्क, सेल्विन संजय।
यह भी पढ़ें- IND vs USA U19 World Cup Highlights: भारत ने जीत का बजाया बिगुल, अमेरिका को DLS पद्यति के आधार पर 6 विकेट से रौंदा
यह भी पढ़ें- Henil Patel कौन हैं? Under 19 World Cup 2026 के पहले ही मैच में मचाया तहलका, स्विंग स्टार ने खोला पंजा |