पलाश मुच्छल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पिछले साल, भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना से उनकी शादी कैंसिल होने के बाद वह सुर्खियों में आए थे। इसके तुरंत बाद उन पर धोखाधड़ी के कई आरोप लगे। अब नए दावे सामने आए हैं और इस बार मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
क्या है पूरा मामला?
एक्टर और प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस से संपर्क किया और पलाश पर \“नजरिया\“ नाम की फिल्म के सिलसिले में धोखा देने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि विज्ञान ने सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को एक एप्लीकेशन देकर म्यूजिक कंपोजर के खिलाफ फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- शादी कैंसिल होने के बाद Palash Muchhal ने किया \“मूव ऑन\“, \“पुष्पा\“ फेम एक्टर के साथ बनाएंगे फिल्म
पलाश पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पलाश और विज्ञान 5 दिसंबर, 2023 को सांगली में मिले थे, जहां विज्ञान ने फिल्म प्रोडक्शन में इन्वेस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई थी। आरोप है कि पलाश ने उन्हें बताया कि वह \“नजरिया\“ में प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ सकते हैं और उन्हें भरोसा दिलाया कि OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज होने के बाद ₹25 लाख के इन्वेस्टमेंट पर ₹12 लाख तक का प्रॉफिट होगा। विज्ञान को कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट में एक रोल भी ऑफर किया गया था।
अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद हुआ विवाद
शिकायत में आगे कहा गया है कि दो फॉलो-अप मीटिंग के बाद विज्ञान ने मार्च 2025 तक पलाश को कुल ₹40 लाख ट्रांसफर किए, लेकिन प्रोजेक्ट अधूरा रह गया। जब उसने रिफंड मांगा, तो कथित तौर पर उसे कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है और शुरुआती जांच चल रही है। यह विवाद पलाश के अगले डायरेक्शनल वेंचर की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद सामने आया है, जिसमें श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं।
पलाश ने तोड़ी आरोपों पर चुप्पी
सोशल मीडिया पर यह धोखाधड़ी वाली खबर फैलने के बाद पलाश ने इंस्टाग्राम पर इसका जवाब दिया ह। उन्होंने लिखा, \“विज्ञान माने ने जो आरोप मुझ पर लगाए हैं वो पूरी तरह से झूठे हैं और उनका कोई आधार नहीं है। ये सब मेरी रेप्यूटेशन को खराब करने के लिए किया जा रहा है और मैं इसे ऐसे ही नहीं जाने दूंगा। मेरे लॉयर, श्रेयांश मिठारे के द्वारा मैं इसे लीगली फेस करूंगा\“।
पिछले साल, पलाश तब सुर्खियों में आए थे जब क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी शादी कैंसिल हो गई थी। इस घोषणा ने शुरू में बहुत ज्यादा ध्यान खींचा था, लेकिन बाद में स्मृति के पिता के बीमार पड़ने के बाद प्लान टाल दिए गए। क्रिकेटर ने आखिरकार पुष्टि की कि शादी कैंसिल हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana के साथ शादी टूटने के बाद मुसीबत में पलाश मुच्छल, लगा 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप |
|