LHC0088 • Yesterday 14:56 • views 901
जागरण संवाददाता, कानपुर। कर्नल सीके नायडू ट्राफी अंडर-23 के दूसरे चरण का अंतिम मुकाबला गाजियाबाद के स्थान पर ग्रीन पार्क स्टेडियम की मेजबानी में होगा। छह से नौ फरवरी तक होने वाले मुकाबले में उप्र की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत हासिल कर नाकआउट की राह बनने उतरेगी। ट्राफी में अभी तक खेले गए तीन मैच में एक जीत और दो हार के बाद भी उप्र के पास 21 अंक हैं। जबकि एलीट ग्रुप डी में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड 23-23 अंक के साथ दूसरे और तीसरे तथा कर्नाटक 28 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि कर्नल सीके नायडू ट्राफी में एलीट चरण का अंतिम मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। पहले इस मुकाबले की मेजबानी गाजियाबाद को मिली थी। जिसे परिवर्तित कर शहर को सौंप दिया गया है। दूसरे चरण की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए उप्र की टीम ने ग्रीन पार्क में अभ्यास मैच खेला था। ऐसे में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उप्र की टीम को अहम मुकाबले में मिलेगा।
नाकआउट में प्रवेश करने के लिए उप्र को दूसरे चरण के तीनों मैच में बेहतर प्रदर्शन करना है। मैच की शिफ्टिंग उप्र टीम के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर उप्र की टीम नाकआउट में प्रवेश करती हैं, तो नाकआउट चरण का मुकाबला भी घरेलू मैदान की मेजबानी में हो सकता है।
नाकआउट की दावेदार उप्र की टीम
उप्र टीम के कोच ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा कि उप्र की टीम छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर नाकआउट में प्रवेश करेगी। उप्र की टीम ने पांच दिनों तक 80-80 ओवर के मुकाबले खेलकर तैयारियों को परखा है। जहां पर आदर्श के साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। |
|