गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
जागरण संवाददाता, चतरा। गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। संभावित आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए छह शीर्ष आतंकवादियों की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं।
इन आतंकियों को मोस्ट वांटेड की सूची में रखा गया है। इस सूची में चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौल गांव निवासी आतंकी अबू सुफियान का नाम भी शामिल है।
मोस्ट वांटेड आतंकियों में सुफियान के अलावा उत्तर प्रदेश के संभल निवासी मो. सरजील अख्तर, दिल्ली का मो. रेहान, जमशेदपुर के सैयद मो. अर्सियान, कर्नाटक बेंगलुरु के साहिद फैसल एवं तेलंगाना के मो. उमर का नाम शामिल है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार अबू सुफियान लंबे समय से देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद से वह पैतृक गांव नहीं लौटा है।
2013 के बाद से गांव में आना-जाना बंद है। उसके परिवार और रिश्तेदारों ने भी संबंध तोड़ लिए हैं। जब उसके पिता सेराजउद्दीन को बेटे के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे घर से बेदखल कर दिया। |
|