search
 Forgot password?
 Register now
search

बसंत पंचमी पर अबोहर में चाइना डोर से युवक का गला कटा; पिता को बस अड्डे से ला रहा था घर

cy520520 10 hour(s) ago views 193
  

अस्पताल में दाखिल घायल युवक।  



जागरण संवाददाता, अबोहर। अबोहर शहर में बसंत पंचमी के दिन चाइना डोर के खुलेआम प्रयोग से एक युवक गंभीर घायल हो गया। चाइना डोर की चपेट में आने से एक युवक का गला बुरी तरह कट गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने युवक के गले में 15 टांके लगाए हैं और हालत नाजुक होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए रैफर कर दिया गया है।

घायल युवक की पहचान पंजपीर नगर निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भूपेंद्र अपने पिता मदन लाल को बाइक पर सवार होकर अबोहर बस स्टैंड से घर लेकर आ रहा था। जब वह धर्मनगरी गली नंबर 7 के पास से गुजर रहा था, तभी सड़क पर लटकी हुई तेज धार वाली चाइना डोर अचानक उसके गले में फंस गई। डोर के लगते ही उसका गला कट गया और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें- 6 एपिसोड, धुंध में छिपे कत्ल के राज; पहला सीजन क्यों था खास? मर्डर मिस्ट्री का सीजन 2 करेगा नए चेहरे बेनकाब

अस्पताल में दाखिल घायल।
उपचार ना मिलता तो जा सकती थी जान

घटना के समय मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल अवस्था में तड़प रहे भूपेंद्र को उसके पिता और आसपास मौजूद लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके गले में 15 टांके लगाए। डॉक्टरों के अनुसार घाव काफी गहरा था और समय रहते इलाज न मिलता तो जान का खतरा भी हो सकता था।

यह घटना बसंत पंचमी की सुबह हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। खास बात यह है कि जिला प्रशासन द्वारा चाइना डोर की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद शहर में इसका खुलेआम प्रयोग हो रहा है। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस के उन दावों की पोल खोल दी है, जिनमें सख्ती से कार्रवाई की बात कही जाती रही है।

यह भी पढ़ें- Hisar Bank Robbery: अंबाला जेल में बनी थी 27 लाख की लूट की योजना; अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार
चोरी छिपे बिक रही चाइना डोर

स्थानीय लोगों का कहना है कि अबोहर में चाइना डोर की बिक्री चोरी छिपे जारी है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी दुकानदार या व्यक्ति चाइना डोर बेचते या इस्तेमाल करते पकड़ा गया, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी बढ़ाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- पंजाब जलमग्न हुआ! बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाने से महरूम हुए लोग, रातभर की बारिश से जनजीवन प्रभावित
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152345

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com