चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर ट्रैफिक और सुरक्षा एडवाइजरी जारी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 26 जनवरी को शहर में कई सड़कें बंद रहेगी। ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। पाबंदियां सुबह 6:30 बजे से समारोह समाप्त होने तक लागू रहेंगी।
सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई है। आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पार्किंग के लिए भी विशेष इंतजाम रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर बैग, माचिस, चाकू, सिगरेट, हथियार, शराब, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, काले झंडे, बैनर या पोस्टर लाने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था में पूरा सहयोग दें। पुलिस ने कहा कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा और सुचारू आयोजन के लिए आवश्यक हैं।
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
1. सेक्टर 16/17 व 22/23 के राउंडअबाउट से सेक्टर-22ए स्थित गुर्दियाल सिंह पेट्रोल पंप तक (उद्योग पथ)
2. ओल्ड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सेक्टर-17 से परेड ग्राउंड के पीछे स्थित शिवालिक होटल तक
3. लायंस रेस्टोरेंट लाइट प्वाॅइंट (एमसी ऑफिस के पास) से परेड ग्राउंड तक
4. सेक्टर 22/23 लाइट प्वाॅइंट से सेक्टर 16/17-22/23 राउंडअबाउट तक
5. सेक्टर 16/23 के छोटे चौक से सेक्टर 16/17-22/23 राउंडअबाउट तक
पार्किंग व्यवस्था में बदलाव
. सेक्टर-22ए मार्केट में दुकानों के सामने सामान्य पार्किंग सुबह 6:30 बजे से बंद रहेगी।
. विशेष आमंत्रितों को अधिकृत कार पार्किंग लेबल के साथ सेक्टर 16/17 व 22/23 राउंडअबाउट (क्रिकेट स्टेडियम चौक) से उद्योग पथ होते हुए सेक्टर-22ए मार्केट के सामने पार्किंग में वाहन खड़ा करने की अनुमति होगी।
आम जनता के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल
. सेक्टर-22बी पार्किंग
. सर्कस ग्राउंड, सेक्टर-17
. नीलम सिनेमा के पास पार्किंग, सेक्टर-17
. मल्टी-स्टोरी पार्किंग, सेक्टर-17
बस रूट में बदलाव
. आईएसबीटी सेक्टर-17 की ओर आने वाली बसों को किसान भवन चौक और पिकाडिली चौक से डायवर्ट कर हिमालय मार्ग होते हुए गुर्दियाल सिंह पेट्रोल पंप के पास छोटे चौक से आईएसबीटी पहुंचाया जाएगा।
. समारोह समाप्ति के समय भीड़ कम करने के लिए सुबह 11:30 बजे से 12:15 बजे तक आईएसबीटी सेक्टर-17 चौक से उद्योग पथ पर सामान्य ट्रैफिक को रोका जाएगा। इस दौरान केवल बसों को चलने की अनुमति होगी।
इन बातों क रखें विशेष ध्यान
. सभी आमंत्रितों को सुबह 9:15 बजे तक सीट ग्रहण करना अनिवार्य होगा।
. विशेष आमंत्रित: गेट नंबर 6 और 7 (सेक्टर-22 की ओर से प्रवेश)
. आम जनता: गेट नंबर 8, 9 और 10 (आईएसबीटी सेक्टर-17 की ओर से प्रवेश)
. मीडिया कर्मी: गेट नंबर 5 (सेक्टर-22 की ओर से प्रवेश)
. सभी को मूल फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है।
. विशेष आमंत्रित वाहन के विंडस्क्रीन पर अधिकृत पार्किंग लेबल और निमंत्रण पत्र प्रदर्शित करें।
|
|