मृतक रणजीत सिंह फाइल फोटो।
संवाद सूत्र,सलेमपुर। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में गार्ड के पद पर तैनात सेवानिवृत्त सैनिक की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सलेमपुर–देवरिया मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के जमुआ नंबर दो स्थित धर्मकांटा के पास हुआ, जहां पीछे किए जा रहे ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई।
भटनी थाना क्षेत्र के बनरही गांव निवासी रणजीत सिंह (50) पुत्र स्व. लालबाबू सिंह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद मेडिकल कॉलेज में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। बताया गया कि वह रात में ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान धर्मकांटा के समीप ट्रक चालक वाहन पीछे कर रहा था, तभी उनकी बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि रणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- देवरिया में इंस्टाग्राम पर धमकी से टूटी युवती की शादी, आरोपित पर केस
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां जयमाला, पत्नी रीना तथा बेटे उदय प्रताप और भानु प्रताप का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रक के पीछे किए जाने के दौरान बाइक उसके बॉडी हिस्से से टकराई, मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया कि रणजीत सिंह के पास हेलमेट था, लेकिन उन्होंने उसे पहनने के बजाय बाइक पर टांग रखा था। आशंका जताई जा रही है कि हेलमेट पहने होने पर गंभीर चोट से बचाव संभव हो सकता था। |
|