शिवानी, फाइल फोटो
संवाद सूत्र, जागरण बाराबंकी। दहेज में एक लाख रुपये और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को फांसी के फंदे से लटका दिया, लेकिन वह बच गई। मायके पक्ष के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक सप्ताह बाद पीड़िता ने दम तोड़ दिया। अब पुलिस ने पति व ससुर सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया है।
सफदरगंज के कटेसर मजरे पड़रा निवासी सुशील कुमार की पुत्री शिवानी का विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व रसौली के प्रवेश उर्फ गोलू के साथ हुआ था। सुशील कुमार के अनुसार पुत्री की शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन दामाद उसके पिता राम नरेश यादव, पुत्री के जेठ भूरे यादव व रमेश आए दिन अतिरिक्त दहेज के नाम पर एक लाख रुपये और सोने की जंजीर की मांग करते थे।
ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे। प्रताड़ित हो रही पुत्री को 14 जनवरी को ससुराल वालों ने फांसी पर लटका दिया। संयोग वश वह बच गई थी, जिसकाे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 21 जनवरी को शिवानी की मृत्यु हो गई।
पीड़ित ने 22 जनवरी को सफदरगंज में आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ अमर कुमार कनौजिया ने बताया कि पति प्रवेश यादव, ससुर राम नरेश यादव, जेठ भूरे व रमेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें- सिपाही ने पत्नी को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा...अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 4 महीने पहले हुई थी लव मैरिज |