तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, देवरिया। रंजिश में युवती की शादी तुड़वाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपित युवक इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता रहा। जिसके भय से वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपित सुनील पुत्र जयप्रकाश के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर में कहा है कि वह और विपक्षी आपस में पट्टीदार हैं। दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है, जिसको लेकर कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं में क्रास केस दर्ज है।
पीड़ित के अनुसार, उसकी पुत्री का विवाह एकौना थानाक्षेत्र के एक गांव में तय हुआ था। जिसका मुहूर्त 12 मई 2026 को निर्धारित था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते आरोपित सुनील ने इंस्टाग्राम के जरिए अलग-अलग आइडी से वर पक्ष को अपशब्द लिखकर भेजता रहा। अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता रहा।
यह भी पढ़ें- देवरिया में पेड़ से लटक रहा था युवक का शव, 12 घंटे बाद भी पहचान नहीं
लगातार मिल रही जान-माल की धमकियों से डरकर वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया, जिससे युवती का रिश्ता टूट गया। पीड़ित ने सात दिसंबर 2025 को इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपित का मनोबल और बढ़ गया। बार-बार धमकी मिलने पर पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। |
|