search
 Forgot password?
 Register now
search

Border 2 का बैठेगा भट्टा! Sunny Deol की फिल्म के मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल, क्यों थिएटर्स में नहीं पहुंची फिल्म?

deltin33 The day before yesterday 11:56 views 994
  

बॉर्डर 2 के मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Border 2 बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म थी जो आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 1997 में जेपी दत्ता की आई फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है।  

बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और निर्माण निधि दत्ता-भूषण कुमार मिलकर कर रहे हैं। 29 साल बाद आए सीक्वल में सिर्फ सनी देओल (Sunny Deol) की वापसी हुई है, बाकी स्टार कास्ट नई है। बड़े पर्दे पर जाबांज फौजियों की भूमिका में अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ हैं।  
बॉर्डर 2 के मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल

बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच इतनी ज्यादा बेताबी थी कि कई जगहों पर फिल्म के मॉर्निंग शोज रखे गए थे। कहीं बॉर्डर 2 के सुबह 7.30 बजे से थे तो कहीं 8 बजे से। मगर कुछ जगहों पर फिल्म के शोज अचानक कैंसिल हो गए, वो भी तब जब दर्शक थिएटर्स तक पहुंच गए थे।  

  
क्यों मॉर्निंग शोज हुए कैंसिल?

फिल्म इन्फॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार देर रात तक फिल्म सिनेमाघरों के लिए तैयार नहीं थी। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि 23 जनवरी को रिलीज के दिन सिनेमा हॉल में कंटेंट डाउनलोड न होने की वजह से बॉर्डर 2 के सुबह के शो कैंसिल कर दिए गए हैं। आमूमन फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए कंटेंट एक रात पहले ही दे दिए जाते हैं, लेकिन कई जगहों पर बॉर्डर 2 के कंटेंट की डिलीवर होने में टाइम लगा और ऊपर से फिल्म का रन-टाइम भी 3 घंटे 20 मिनट का है, जिससे डाउनलोड होने में भी देरी हुई।

यह भी पढ़ें- ओपनिंग डे पर Border 2 की बिकीं 4 लाख से ज्यादा टिकटें, बॉक्स ऑफिस पर अपनी फौज संग तूफान ला रहे Sunny Deol!
बॉर्डर 2 को डाउनलोड होने में लगा समय

फिल्म इन्फॉर्मेशन की मानें तो UFO Moviez ने भी WhatsApp के जरिए एग्जिबिटर्स को इस देरी के बारे में बताया है, जिसमें कहा गया है कि डाउनलोड रिलीज के दिन सुबह ही शुरू होगा, संभावित रूप से सुबह 6:30 बजे। मैसेज में लिखा था, “बॉर्डर 2 का डाउनलोड 23 जनवरी 2026 को सुबह 6:30 बजे शुरू होगा। कृपया सिस्टम चालू रखें।“

  

बताया जा रहा है कि मुंबई के कुछ इलाकों में दर्शक थिएटर्स पहुंचे लेकिन वहां मॉर्निंग शोज नहीं लगे हुए थे। इससे मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है।  

यह भी पढ़ें- \“सिंघम\“ ने बढ़ाया Border 2 के \“जवानों\“ का हौसला, Sunny Deol की फिल्म के लिए लिखी दिल की बात
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466604

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com