LHC0088 • The day before yesterday 11:56 • views 211
हादसा सीमावर्ती क्षेत्र के सिजुआ स्थित सैनिक रोड पर हुआ। फोटो : जागरण
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi accident: मेजरगंज थाना पुलिस के वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा सीमावर्ती क्षेत्र के सिजुआ स्थित सैनिक रोड पर हुआ। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
मृतक की पहचान सुशील कुमार, पिता रामपुकार महतो, के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
हादसे में जख्मी रामपुकार महतो और उनकी पत्नी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। |
|